Pages

Wednesday, September 16, 2020

Daily GK Update 14th सितम्बर : Science & Technology : SCTIMST ने डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT) रोकथाम उपकरण विकसित किया

Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology (SCTIMST) ने डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT) रोकथाम उपकरण विकसित किया


  • श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम (SCTIMST) ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत ने डीप वीन थ्रोम्बोसिस (DVT) रोकथाम उपकरण विकसित किया।
  • DVT: यह एक गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति है जो मानव शरीर में काफी अंदर स्थित शिराओं में रक्त का थक्का जमने के कारण होती है।
  • उपकरण DVT को रोककर पैर की नसों में रक्त के प्रवाह को आसान बनाएगा।
  • यह बिस्तर पकड़ने की अवस्था और पैरों के लकवे में राहत देगा।
  • कीमत: 1 लाख रुपये