Daily GK Update 14th सितम्बर : Honours & Awards : "द डिसाइपल" को वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2020 में बेस्ट स्क्रीनप्ले पुरस्कार से सम्मानित
मराठी भाषा की फिल्म "द डिसाइपल" को वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2020 में बेस्ट स्क्रीनप्ले पुरस्कार से सम्मानित
- चैतन्य तम्हाणे द्वारा लिखित और निर्देशित मराठी भाषा की फिल्म "द डिसाइपल" को 77वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रीनप्ले हेतु प्रतिष्ठित FIPRESCI पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- इसे 'द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स, FIPRESCI द्वारा प्रस्तुत किया गया।
- मीरा की मॉनसून वेडिंग के बाद ‘द डिसाइपल’ पहली फिल्म है जिसे 20 वर्षों में यूरोपीय फिल्म पुरस्कारों के लिए चुना।
- यह 2020 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित भारतीय फिल्म थी।