Daily GK Update 14th सितम्बर : National & International Appointments : सुभाष कामथ को Advertising Standards Council of India (ASCI) का अध्यक्ष चुना गया
सुभाष कामथ को Advertising Standards Council of India (ASCI) का अध्यक्ष चुना गया
- सुभाष कामथ को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का अध्यक्ष चुना गया।
- वह वर्तमान में विज्ञापन एजेंसी बीबीएच एंड पब्लिसिस वर्ल्डवाइड, इंडिया में मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्यरत हैं।
- वह सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के अध्यक्ष रोहित गुप्ता की जगह लेंगे।
- उनके साथ, एन.एस. राजन को ASCI उपाध्यक्ष चुना गया और शशिधर सिन्हा को मानद कोषाध्यक्ष के रूप में पुन: नियुक्त किया गया।
- स्थापना : 1985
- सेक्टर : विज्ञापन
- क्षेत्राधिकार : भारत
- मुख्यालय : मुंबई
- एजेंसी एग्जीक्यूटिव : रोहित गुप्ता (उपाध्यक्ष)