Pages

Wednesday, June 20, 2018

दुनिया का सबसे सुंदर नहरों पर बसा वेनिस शहर

सर्दियों में बर्फबारी के दौरान यहां की इमारतों का रंग सफेद हो जाता है। वेनिस में लोकपरिवहन के तौर पर पानी में चलने वाली नौकाएं होती हैं, जिन्हें वॉटर बस और प्राइवेट वॉटर टैक्सी कहते हैं। संभवत: इसीलिए वेनिस को कार सिटी की बजाय गन्डोला सिटी कहा जाता है।


शाम के वक्त यहां की इमारतों पर पीले रंग की रोशनी की जाती है, जिसकी रोशनी से पानी में स्वर्ण रंग दिखने लगता है।