Pages

Wednesday, June 20, 2018

बिना कूदे ही बास्केट में बॉल डाल देता है 12 वर्षीय खिलाड़ी

6 फीट 10 इंच ऊंचाई वाले 12 वर्षीय ओलिवर रॉक्स की चर्चा है। वह बास्केटबॉल खिलाड़ी है और उसकी मदद से टीम ज्यादा संघर्ष किए बिना ही जीत जाती है। टीम भी उसे सौभाग्यशाली मानती है क्योंकि उसके रहते विपक्षी टीम का कोई भी खिलाड़ी नजदीक नहीं आप पाता, ओलिवर खुद ही 8 फीट ऊंची बास्केट में बॉल डाल देता है।