Pages

Wednesday, November 29, 2017

अच्छी सेहत व कई बीमारियों की रोकथाम में लहसुन की भूमिका

अब नए शोध में इसकी एक और खूबी सामने आई है। इसमें पाया गया कि इसके सेवन से पुराने संक्रमणों से मुकाबले में भी मदद मिल सकती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, लहसुन में एक सक्रिय सल्फरस तत्व एजोनी पाया जाता है। इसे जब एंटीबॉयोटिक के साथ इस्तेमाल में लाया जाता है, तब यह प्रभावी दवा के तौर पर काम कर सकता है।