14 से 19 अक्टूबर तक अबूधाबी में आयोजित होने वाली वल्र्ड स्किल चैंपियनशिप में दिल्ली-एनसीआर के चार युवा कौशल दिखाएंगे। इनमें तलत रजिया (फैशन डिजाइनर), ए करण (हेयर ड्रेसर), सिमोल अल्वा (ग्राफिक्स डिजाइनर), अनंत कुमार (कैबिनेट मेकर) शामिल हैं। 1 चैंपियनशिप में 70 देशों के 1200 प्रतियोगी 50 से अधिक विधाओं में अपना कौशल दिखाएंगे।
