Pages

Saturday, May 01, 2021

Daily GK Update : 1st मई 2021 [Important Dates]

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस आज(1st मई) मनाया जा रहा है




(1) - अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस या अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस या मई दिवस दुनिया भर में आज (1 मई) मनाया जा रहा है।

(2) - यह दिवस, दुनिया भर के श्रमिकों और मजदूरों को समर्पित है।

(3) - मजदूर दिवस की शुरुआत उन्‍नीसवीं शताब्दी में अमेरिका में हुए मजदूर संघ आंदोलन में हुई जब उन्होंने एक दिन में 8 घंटे काम करने की मांग की।

(4) - भारत में पहला मजदूर दिवस 1923 में मद्रास में लेबर किसान पार्टी द्वारा आयोजित किया गया था।