Daily GK Update 14th सितम्बर : National Affairs : RCF ने ट्रॉम्बे यूनिट, मुंबई में अपना मेथनॉल प्लांट शुरू किया
Rashtriya Chemicals & Fertilizers (RCF) ने ट्रॉम्बे यूनिट, मुंबई में अपना मेथनॉल प्लांट शुरू किया
- रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCF) ने ट्रॉम्बे यूनिट, मुंबई में अपना मेथनॉल प्लांट शुरू किया।
- RCF में प्रति दिन 242 मीट्रिक टन मेथनॉल उत्पादन की क्षमता है और अब तक, यह अपने आंतरिक उपभोग और व्यापारिक उद्देश्यों हेतु मेथनॉल का आयात करता रहा है, इससे आयात पर निर्भरता खत्म होगी।
- RCF ने "आत्मनिर्भर भारत" अभियान में योगदान देते हुए देश में मेथनॉल उत्पादकों की चुनिंदा सूची में प्रवेश किया।