कभी बर्फ की सिल्लियों से कोच की ठंडा करने वाली गोल्डन टेम्पल मेल हुई 92 साल की, भारतीय प्रायद्वीप के पहली ट्रैन जिसमे 1934 में वातानुकूलित कोच थे
कभी बर्फ की सिल्लियों से कोच की ठंडा करने वाली गोल्डन टेम्पल मेल 92 साल की हुई। 1 सितम्बर 1928 को शुरू हुई ट्रैन का नाम पहले फ्रंटियर मेल था। सितम्बर 1996 में इसे गोल्डन टेम्पल कहा जाने लगा।