Pages

Thursday, August 27, 2020

बाबा ने 80 साल से बाल नहीं कटवाए और अब कह रहे, बाल कटवा लिए तो उनकी मौत हो जाएगी

वियतनाम के 92 साल के नगुऐन वैन चिएन ने 80 साल से न बाल कटवाए और न कंघी की है। उनके बाल 5 मीटर लंबे हैं। चिएन मेकॉन्ग डेल्टा प्रांत में रहते हैं। उनका मानना है कि यदि उन्होंने बाल कटवा लिए तो उनकी मौत हो जाएगी।