बजाज ऑलियांज ने लॉन्च किया पेट डॉग इंश्योरेंस, यह 3 माह से 10 साल तक की उम्र के कुत्तों के लिए है।
बजाज ऑलियांज ने पेट डॉग इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च किया है। दावा है कि पॉलिसी एकमात्र रिटेल कॉम्प्रिहेंसिव पेट इंश्योरेंस है जो पालतू कुत्तों के लिए है। यह 3 माह से 10 साल तक की उम्र के कुत्तों के लिए है।