Pages

Tuesday, November 07, 2017

एक अनोखी शादी : वर-वधू बिना बैंड-बाजा-बरात के मात्र 17 मिनट में जीवन की डोर में बंध गए

यहां एक अनोखी शादी हुई, जिसमें वर-वधू बिना किसी बैंड बाजा व बरात के मात्र 17 मिनट में जीवन की डोर में बंध गए। शादी समारोह में उपस्थित मेहमानों समेत वर व वधू ने दहेज प्रथा का विरोध करते हुए यह जागरूकता संदेश सभी युवाओं तक पहुंचाने के लिए फेसबुक पर लाइव होकर शादी की।