Pages

Monday, October 30, 2017

जू. भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-0 से रौंदा, भारत ने जीता कांस्य पदक

विशाल अंतिल के डबल धमाल से भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को सातवें सुल्तान ऑफ जोहोर कप में मेजबान मलेशिया को 4-0 से हराकर कांस्य पदक के साथ अपने अभियान का अंत किया।


वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिटेन को 2-0 से हराकर दूसरी बार खिताब जीता। 1 भारत के लिए विकास (15वें, 25वें मिनट) ने दो, जबकि विवेक प्रसाद (11वें मिनट) और शैलानंद लाकड़ा (21वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। इस तरह से भारत ने कांस्य पदक जीतकर अपने अभियान का अंत किया। 

भारतीय लड़कों ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में ही मलेशियाई गोल पर लगातार हमले किए। फाइनल में नहीं पहुंच पाने की निराशा को भुलाते हुए भारतीय टीम ने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया।